Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थांदला में हुए कवि सम्मेलन में देर रात तक कवियों ने सुनाई कविताएं

थांदला। अमरशहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को आयोजित कवि सम्मेलन मे देश के ख्यातनाम कवियो ने देर रात तक श्रोताओ को काव्यरस से सराबोर किया। कायर्क्रम की शुरूवात सरस्वती माता के चित्र व आजाद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर की गई।

कायर्क्रम की शुरुआत नम्रता श्रीवास्तव भोपाल ने माॅ शारदा की वंदना से हुई। नम्रता नमिता की कविता अनायास ही झंकृत होते मन वीणा के तार ,जब होता है किसी से पहला पहला प्यार से सभी का मन मोह लिया हिमांशु हिंद ने, चन्दशेखर आजाद पर रचित रचना से बहुत तालियां बटोरी। नगेन्द्र ठाकुर ने ओजस्वी वाणी से देश की दशा व दिशा बयां करती कविता हमने गांव कस्बे बनाये देश बनाना भूल गये को श्रोताओ की काफी दाद मिली श्रोताओ ने ठाकुर को फुलमाला पहनाकर होसला बढ़ाया।

प्यार की फिलासफी आजाद एक चिंगारी आजादी की राम अनुशासन व शिव शक्ति है अभिव्यक्ति हैं गति है आध्यात्मिक रचना से मंत्रमुग्ध किया तथा हिन्दुस्तानी हूं हिन्दुस्तान की बात कहूंगा पर खूब दाद मिली। जिनत मुरादाबादी ने श्रृंगारित मुक्तक से गुदगुदाया। अब्दुल सलाम खोकर के गीतों हजल व अमित चितवन ग्वालियर के व्यंग को भी खूब सराहा गया। नगर की प्रतिभा आशीष नागर ने झाबुआ दशर्न व सरफराज भारतीय ने आदिवासी संस्कृति चिंतन कविता की प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि राष्ट्रीय गीतकार दिनेश प्रभात ने किया बिना किसी फुहड नौक झौक व चुटकुले विहीन कवि सम्मेलन का संचालन कर सिद्ध कर दिया अच्छी रचना भी सुनी सराही जाती है।

कवि सम्मेलन का संयोजन निसार पठान ने तथा स्वागत संचालन राजू वैद्य व आभार अक्षय भटट ने व्यक्त किया। समिति की ओर से मनोज चतुर्वेदी व जावेदखान ने कवियों को शाल व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। थांदला सहित मेघनगर कुशलगढ़ दाहोद खवासा पेटलावद रतलाम के श्रोतागण उपस्थित थे। आयोजन मे दिवंगत पत्रकार कुंदन अरोरा चंद्रु प्रेमी पूनम मिस्त्री राकेश पाठक मेहरबान सौलकी को श्रृद्धांजलि दी गई। कायर्क्रम मे संजय भाबर,संजय भटेवरा ,राकेश गेहलोत सुधीर शर्मा शाहिद खान राजू धानक कृष्णचन्द्र माणकलाल जैन सोनी,शहादत खान समकित तलेरा पवन नाहर मनोज उपाध्याय राजेश डामर मनीष अहिरवार शिरूभाई अरोरा,विवेक व्यास नीलीमा डाबी,आदि उपस्थित थे ।

थांदला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान कि रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट