Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जनजाति गौरव दिवस में शामिल होने भोपाल आएंगे पीएम मोदी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्मतिथि पर जनजातीय गौरव दिवस का भोपाल से शुभारंभ करेंगे। बीजेपी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश भर से 5 लाख आदिवासियों को एकत्र करेगी। राजधानी के जूम्बूरी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठकें कर रणनीति को बनाने में लगे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आनंद का विषय है कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है जिसको हम जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमको दिशा और मार्गदर्शन देने पीएम मोदी भोपाल आएंगे जिसकी तैयारियां जारी हैं।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 नवंबर को मनाए जा रहे जनजाति गौरव दिवस पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष व आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने भाजपा के इस अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि जब सम्मेलन कर रहे हैं इस बात से स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा आदिवासियों के बीच में पूरी तरह से फेल हो गए हैं। उन्होंनो कहा कि यही कारण है कि सीएम शिवराज को पीएम नरेंद्र मोदी की बैसाखी का उपयोग करना पड़ रहा है।

आपको बता दे कि आदिवासी बहुल इलाके में 84 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 84 में से 34 सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं, 2013 में इस इलाके में 59 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। 2018 में पार्टी को 25 सीटों पर नुकसान हुआ है। वहीं, जिन सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों की जीत और हार तय करते हैं, वहां सिर्फ बीजेपी को 16 सीटों पर ही जीत मिली है। 2013 की तुलना में 18 सीट कम है। अब सरकार आदिवासी जनाधार को वापस बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश में जुटी है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट



ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट