Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम मोदी आज भोपाल में, दो बड़े कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए राजधानी भोपाल पूरी तरह से सज कर तैयार है। पीएम भोपाल में साढ़े तीन घंटे रहेंगे और दो बड़े कार्यक्रमों में शिरकत कर बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी सुबह 11.20 पर दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे और 12.30 पर राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 12.40 पर प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के लिए रवाना होंगे।

रानी कमलापति स्टेशन का होगा लोकार्पण

पीएम मोदी 1.00 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री 2.40 तक रहेंगे और उसके बाद एक बार फिर हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के लिए रवाना होंगे। 3.10 पर प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी परिसर से कार के माध्यम से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे वहां जाकर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। 3.55 वापस यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 4.15 पर राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 4.20 पर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 5.35 पर वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे।3.50 घंटे के भोपाल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जिन महत्वपूर्ण योजनाओं को लोकार्पित करने जा रहे हैं उनमें ‘आपका राशन, आपके ग्राम योजना’, ‘मध्य प्रदेश सिकलसेल उन्मूलन मिशन का शुभारंभ’, ’50 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का वर्चुअल भूमि पूजन’, ‘जनजाति चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन’ और ‘विशेष पिछड़ी जनजातियों के 20 युवाओं को माध्यमिक शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र सौपना’ शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री देश के पहले आईएसओ सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन कमलापति स्टेशन को लोकार्पित भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख आदिवासी पूरे प्रदेश भर से शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट