Mradhubhashi

PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का ऐलान- कोई गरीब खाली पेट नहीं सोयेगा

PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का ऐलान- कोई गरीब खाली पेट नहीं सोयेगा

PM Modi mp Speech: प्रधानमंत्री (PM Modi) आज मध्य प्रदेश में कई सौगातें दीं। उन्होंने सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित मंदिर-सह-स्मारक के निर्माण की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि पहले की सरकार में योजनाएं आती थीं तो चुनावी मौसम के हिसाब से, लेकिन हमारी सोच है कि हम महिला, दलित और आदिवासी के साथ हर समय खड़े रहे। कोरोना काल में मैंने तय किया था कि मैं देश में किसी गरीब भूखा नहीं सोने दूंगा। जनता के दर्द को समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है।

इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री (PM Modi) गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। इस योजना में 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। हमारे प्रयासों की आज पूरी दुनिया सराहना करती है। पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास ने उस कालखंड में जन्म लिया था, जब मुगलों का देश पर शासन था। सामाजिक अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से पूरा देश से जूझ रहा था, उस समय रविदास जी पूरे समाज को जगा रहे थे।

मोदी ने दावा किया कि वर्तमान देश का दलित हो, वंचित हो, पिछड़ा हो या आदिवासी हो, इन्हें हमारी सरकार उचित सम्मान और नए अवसर प्रदान कर रही है। इस समाज के लोग न कमजो हैं और ना इनका इतिहास कमजोर रहा है। पीएम ने कहा कि समाज के इन वर्गों से एक से एक महान विभूतियां निकलकर आई हैं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में असाधरण भूमिका निभाई है। हमारी सरकार में आज देश इनकी विरासत को गर्व के साथ सहेज रहा है। बता दें मोदी ने 2500 करोड़ रुपए की कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। 1600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का ऐलान- कोई गरीब खाली पेट नहीं सोयेगा
(PM Modi)

(PM Modi) : मंदिर बनाने को 53 हजार गांवों से मिट्टी लाई जा रही

संत रविदास के अनुयायियों के ठहरे के लिए भी भवन बनाए जाएंगे। संत रविदास का मंदिर बनाने के मध्य प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया गया है। यहां रविदास की कई गैलरी बनाई जाएगी। पहली गैलरी में संत का पूरा जीवन दर्शन रहेगा। दूसरी गैलरी में भक्ति मार्ग और निर्गुण पंथ में योगदान को दिखाया जाना है। तीसरी गैलरी में संत के दर्शन के प्रभाव एवं पंथ की पूरी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। चौथी गैलरी में काव्य, साहित्य, लाइब्रेरी एवं संगत हॉल रहेगा। इस हॉल में साहित्य संकलन होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट