Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM मोदी ने लॉन्च की Ujjwala Yojana 2.0, गरीब परिवारों को सिलेंडर और चूल्हा मिलेगा बिल्कुल फ्री -नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्‍ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत कर दी है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जिंदगी गुजार रहे लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्‍ज्वला योजना की शुरुआत की। लॉन्च के बाद उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की।

कार्यक्रम में CM योगी भी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है. गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है। लॉन्च के दौरान उज्ज्वला योजना और विश्व बॉयोफ्यूल दिवस पर शार्ट फिल्म भी दिखाई गई।

पांच करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का था लक्ष्य

आपको बता दें कि उज्ज्जवाल योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। इस दौरान गरीबी रेखा से नीचे रह रहे (BPL) परिवारों की पांच करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद, इस योजना का विस्तार अप्रैल 2018 में सात और श्रेणियों की महिला लाभार्थियों को शामिल करने के लिए किया गया। इस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पीएमएवाई, एएवाई, सबसे पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह शामिल किया गया। लक्ष्य को भी बढ़ाकर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया। इस लक्ष्य को अपने तय समय से पहले ही अगस्त 2019 में हासिल कर लिया गया।

खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन देकर भी योजना का लाभ ले सकेंगे

PM नरेंद्र मोदी ने बताया कि अब उज्ज्वला 2.0 का लाभ लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन देकर भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

2 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर बने हैं।

इस अवसर पर PM मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर बने हैं। इन घरों में अधिकतर मालिकाना हक महिलाओं का है। वहीं सौभाग्य योजना के जरिए करीब 3 करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया है।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है.

आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा.

किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड.

लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार.

बैंक खाता नंबर और IFSC कोड भी देना होगा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट