Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM Modi in Bangladesh: पीएम मोदी ने किए बांग्लादेश में मां जशोरेश्वरी के दर्शन और दी ये सौगात

PM Modi in Bangladesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान 52 देवी शक्तिपीठों में से एक जशोरेश्वरी काली मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना। इस अवसर पर उन्होंने माता से कोरोना से मुक्ति दिलवाने की प्रार्थना की।

जशोरेश्वरी देवी से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की

पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय बांग्लादेश के दौरे पर है। आज उनका आखिरी दिन है। शनिवार को उन्होंने जशोरेश्वरी काली मंदिर में दर्शन किए। जशोरेश्वरी मंदिर की गिनती 52 शक्तिपीठों में की जाती है। पीएम मोदी ने देवी जशोरेश्वरी से प्रार्थना की, “मानव जाति आज कोरोना की वजह से अनेक संकटों से गुजर रही है, मां से प्रार्थना है कि पूरी मानव जाति को इस कोरोना के संकट से जल्द मुक्ति दिलाएं। “

कम्यूनिटी हॉल बनाने की कही बात

उन्होंने देवी दर्शन के बाद कहा कि आज मुझे 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मौका मिले तो इन 51 शक्तिपीठों में कभी न कभी जाकर अपना शीश नवाऊं। उन्होंने कहा कि मंदिर में दोनों देशों के श्रद्धालु आते हैं इसलिए यहां पर एक कम्यूनिटी हॉल की आवश्यकता है और इसके निर्माण की जिम्मेदारी भारत निभाएगा। ये एक बहुउद्देशीय हॉल हो ताकि जब काली पूजा के लिए भक्त आएं तो उनके भी उपयोग में आए और सामाजिक, धार्मिक, शै​क्षणिक अवसर पर यहां के लोग इसका उपयोग करें और आपदा के समय खासकर चक्रवात के समय ये कम्यूनिटी हॉल सबके लिए आश्रयस्थल बन जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट