Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rozgar Mela में PM Modi ने 71 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, नई नौकिरयों के सृजन के लिए उच्चाधिकारियों से की वार्ता

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10.30 बजे देश के 71 हजार युवाओं को रोजगार मेले के तहत जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात की। पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये 2023 का पहला रोजगार मेला है। नए साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है। जिन युवाओं को रोजगार मेले से नौकरी मिली है, उन्हें और उनके परिवार को बधाई देता हूं। आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है। बता दें कि पिछले साल दो रोजगार मेलों में पीएम 1 लाख 47 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं।

rozgar mela pm narendra modi 71 thousand appointment letters - India Hindi  News - 71 हजार लोगों मिलेगी रोजगार की राहत, पीएम मोदी आज देंगे नियुक्ति पत्र

इसके अलावा उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से नवीन नौकरियों को सृजन करने की दिशा में वार्ता भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में विकट हो चुकी बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले से कई युवाओं को फायदें मिलेंगे। आपको बता दें कि रोजगार मेले के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, स्टोनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेट, डाक सेवन तकनीशियन, उपनिरीक्षक, सहित अन्य पदों के संदर्भ में नियुक्त पत्र युवाओं के मध्य वितरित किए। जिसके बाद युवाओं के मध्य उत्साह का संचार देखने को मिला।

रोजगार मेला : PM Modi ने बांटे 71 हजार अपॉइंटमेंट लेटर - Employment fair: PM  Modi distributed 71 thousand appointment letters | Dailynews

पीएम मोदी के इस कदम की वर्तमान में काफी चर्चाएं हो रही हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह कदम उन सभी लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है, जो पीएम मोदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हैं। बता दें कि इस साल जहां नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 2024 में लोकसभा के चुनाव भी हैं और विपक्षी दलों ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में मशगूल हैं। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कदम उठाया है। बहरहाल, अब राजनीतिक मोर्चे पर बेरोजगारी का मुद्दा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट