Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम आवास योजना की जमीन पर हवा-हवाई

नेपानगर। नेपानगरमें प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को अब तक तीसरी क़िस्त नही मिली है। इसे अधिकारीयों की लापरवाही कहें या फिर तानाशाही रवैया। लम्बे समय से योजना का क़िस्त का इंतज़ार कर रहे लोगों में भारी आक्रोश है।

हितग्राहियों का आरोप है कि पिछले तीन वर्ष से हमे तीसरी क़िस्त नही मिली है हमारे मकानों का काम अधूरा पड़ा है हम लगभग 137 लोग है जिन्हें पहली और दूसरी क़िस्त तो मिल चुकी है लेकिन तीसरी क़िस्त 50 हजार की है जो अब तक नही मिली है। हमारे घरो का काम अधूरा है लेकिन नगर पालिका ने कागजों पर हमारे घरों का काम 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से पूरा बताया है।

वही पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा ने बताया कि हितग्राहियों के पैसे केंद्र सरकार से ही अभी तक नही आये है जिसके लिए हमारे द्वारा पत्राचार भी किया गया है जैसे ही शासन से राशि मिलती है हम तुरंत सभी हितग्राहियों के खाते में रुपयों का भुगतान कर देंगे।बहरहाल अब देखना होगा कि इन लोगों की यह समस्या कब तक सुलझ पाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट