Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM मोदी का ऐलान, तीनों कृषि कानून लिए वापस, किसानों से घर लौटने की अपील

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया है कि तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार वापस ले रही है। उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापसी की अपील की है और दिक्कतों के लिए क्षमायाचना की है। किसान संगठनों ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है।

किसानों को समझाने में असफल रहे

लंबे समय से चले आ रहे आक्रोश, विरोध, प्रदर्शन और धरने को लेकर आज एक बड़ा फैसला आ गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कह दिया कि वह तीनों कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह किसानों के हित में यह तीनों कानून लेकर आए थे, लेकिन शायद हम कुछ किसानों को इसके बारे में समझाने में असफल रहे। इस महीने के अंत से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान तीनों कानूनों को सदन के जरिए वापस ले लिया जाएगा।

समिति का होगा गठन

तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस समिति में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि , किसान, कृषि वैज्ञानिक और कृषि अर्थशास्त्री शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट