Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Pitreshwar Hanuman Mandir: हजारों दीपों से रोशन हुआ पितरेश्वर हनुमान मंदिर, बना ऐसा दुर्लभ रिकॉर्ड

Pitreshwar Hanuman Mandir: इंदौर की पितरेश्वर हनुमान मंदिर पर रविवार शाम दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कराया गया था। इस आयोजन में विश्व कल्याण और कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए 16 लाख दीपक एक साथ प्रज्वलित किए गए।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

आयोजकों का दावा है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर एक साथ इतने दीपक नहीं जलाए गए हैं। इस दौरान इंदौर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीपदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। वही अपनी गायकी के लिए मशहूर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर संगीतमय हनुमान चालीसा का वाचन किया। मीडिया से चर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बंगाल चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय होंने के संकेत भी दिए हैं।

जनमानस के स्वस्थ्य रहने की प्रार्थना की

कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि संपूर्ण विश्व का कल्याण होता रहे और सभी लोग निरोगी रहे। वर्तमान समय में जिस तरीके से कोरोनावायरस संक्रमण फैल रहा है उससे भी सभी को निजात मिले, इसके लिए उन्होंने हनुमान जी से प्रार्थना की है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाले समय में इंदौर का प्रत्येक नागरिक इस पर्वत पर स्थित हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष हमेशा दीपक लगाते रहे। वही कार्यक्रम में कोविड-19 के पालन के सवाल पर कहा कि,’ उन्होंने सभी आने वाले भक्तों से आग्रह किया था कि वह मास्क लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और यहां मैं देख रहा हूं कि अधिकांश लोग मास्क लगाकर ही पहुंचे हैं।’

बीजेपी नेता रूपा गांगुली द्वारा बंगाल में महिला की स्थिति पर ममता बनर्जी पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि,’ यह बात अकेली रूपा गांगुली की नहीं बल्कि बंगाल की संपूर्ण महिलाओं की है,बंगाल महिला अपराधों में अव्वल है दुष्कर्म की घटनाएं वहां महिलाओं से ज्यादा होती हैं, इसके साथ ही महिलाओं की गुमशुदगी भी सबसे अधिक बंगाल में ही है। रूपा गांगुली जी ने मुद्दा इसलिए उठाया है क्योंकि वह बंगाल की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं।’ इस कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय के साथ मध्य प्रदेश सरकार की जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट