////

जेबकतरा पैसे छीनकर चलती बस से कूदा, फिर हुआ ऐसा हाल, देखें वीडियो

सड़क चलते लोगों ने बस से कूदते ही जेबकतरे को पकड़कर जमकर पीटा।

इंदौर। इंदौर सिटी बस में एक जेबकतरे को जेब काटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी जैसे ही भीड़ के हत्थे चढ़ा उसकी लोगों ने जोरदार पिटाई कर दी।

जेबकतरे की हुई जमकर धुनाई

जेबकतरे की पिटाई का मामला इंदौर के भवरकुआं इलाके का है। वारदात उस वक्त हुई जब एक सिटी बस भवरकुआं से कलेक्ट्रेट की ओर जा रही थी। बस में पैसेंजरों के साथ एक जेबकतरा भी बैठा हुआ था। सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी बस का कंडक्टर यात्रियों से टिकट के पैसे लेने लगा। वह टिकट काटते हुए एक मुसाफिर अय्यूब के पास आया।

लोगों ने जेबकतरे को धरदबोचा

अय्यूब जैसे ही अपनी पॉकेट से पैसे निकालकर कंडक्टर को देने लगा उसके पास बैठा हुआ शातिर बदमाश सागर उससे पैसे छीनकर चलती सिटी बस से कूद गया और फरार होने लगा। जैसे ही बस की सवारियों ने शोर मचाया राह चलते लोगों ने उसको धरदबोचा और उसकी जमकर पिटाई की। शातिर बदमाश इंदौर के मुसाखेड़ी क्षेत्र का रहने वाला है और अपने आपको ऑटो चालक बता रहा है बदमाश को पुलिस थाना भवर कुआं ले जाया गया है। जेबकतरे की धुलाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।