Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल समेत इन शहरों में पेट्रोल के दाम हुए कम

भोपाल। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके कारण आमजम की परेशानी बढ़ रही है. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के ज्यादा हो चुकी है। मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 के पार है। हालांकि आज यानि 5 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं।

इंडियन ऑयल के मुताबिक भोपाल में पेट्रोल109.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर है. राज्य में एक सितंबर के बाद से तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर में पेट्रोल 109.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.49 रुपये प्रति लीटर है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 109.65 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 97.47 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल109.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.33 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी आम लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही है। मई में तेल के दामों में पूरे 16 बार इजाफा हुआ और जून के महीने में 14 बार तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट