Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आम आदमी को लगा बिजली बिल का झटका, दरों में हुई वृद्धि

भोपाल। प्रदेश में आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। बिजली कंपनियों ने घरेलू बिजली में 15 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी है। इससे अब आम उपभोक्ताओं को बढ़ा हुआ बिजली का बिल मिलेगा।

1.98 फीसद की हुई वृद्धि

बिजली कंपनियों का कहना है कि बढ़ते घाटे को पूरा करने के लिए ऐसा फैसला किया गया। 730 करोड़ के घाटे की पूर्ति करने के लिए बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग से बिजली दरों को बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद 1.98 फीसद की वृद्धि को विद्युत नियामक आयोग ने मंजूरी दी है। इन कंपनियों ने फरवरी 2020 में 5.73 फीसद तक बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा था लेकिन कोरोना की वजह से फैसले को टाल दिया गया।

3 महीने बाद फिर होगी दरों की समीक्षा

बढ़ी हुई दरें 26 दिसंबर से लागू होंगी और यह आने वाले 3 महीनों के लिए होंगी। इसके बाद आगामी वित्तवर्ष के लिए फिर से बिजली की दर का निर्धारण किया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन, अग्रिम भुगतान और प्रीपेड मीटर पर मिल रही छूट को जारी रखने का फैसला किया गया है। विपक्षी दल कांग्रेस नें बिजली की दरों में वृद्धि की निंदा करते हुए इसको जनता के साथ धोखा बताया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट