Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लंदन में घूम रहीं पाक मंत्री मरियम औरंगजेब को लोगों ने घेरा, लगाए चोर-चोर के नारे

लंदन. पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब उस वक्त मुश्किल में फंस गई, जब लंदन के एक कॉफी शॉप के बाहर प्रवासी पाकिस्तानियों ने घेर लिया. लोग उनका पीछा करते हुए कॉफी शॉप के अंदर तक घुस आए. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे प्रवासी पाकिस्तानी मंत्री मरियम के घेरे हुए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि कॉफी शॉप में मौजूद पाकिस्तानी लोग पाकिस्तान में बाढ़ की तबाही के बीच विदेश यात्रा करने के लिए मंत्री की आलोचना कर रहे थे.

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को मंत्री मरियम नवाज की परिक्रमा करते देखा गया। बताया जा रहा है कि ये लोग पाकिस्तान में मची बाढ़ की तबाही से बेहद दुखी थे और उन्होंने इसी कारण मरियम की आलोचना भी की। वे पाकिस्तान में बाढ़ की तबाही के बीच विदेश यात्रा करने के लिए मंत्री की आलोचना कर रहे थे। लोगों ने मरियम का पीछा करते हुए सड़कों पर ‘चोरनी, चोरनी’ के नारे भी लगाए। रिपोर्ट के मुताबिक यब सभी लोग इमरान खान के समर्थक थे.

इस वीडियो में एक महिला को यह कहते सुना जा सकता है कि मरियम टेलीविजन पर तो बड़े-बड़े दावे करती हैं लेकिन यहां वह अपने सिर पर दुपट्टा तक नहीं रखती. जैसे ही मरियम एक कॉफी शॉप में जाती है तो वो महिला कहती हैं देखो यह पाकिस्तानियों के पैसे यहां एैश करने आ गई. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरनी, चोरनी के नारे लगने के बावजूद मरियम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपने मोबाइल फोन में ही बिजी रहीं.पाकिस्तान कैबिनेट मरियम के समर्थन में उतार आई हैं और इसे लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट