Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर के विधायक को लोग कहने लगे हॉस्पिटल मैन

विधायक जजपाल सिंह जिला चिकित्सा अस्पताल में बैठकर कर रहे की दवाइयों की व्यवस्था

देश में कोरोना महामारी से जंग लड़ने में फ्रंटलाइन वर्करों में डॉक्टर और पुलिस का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है लेकिन इस लड़ाई में अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी जो भूमिका निभा रहे है वो भी सरहानीय है । कोरोना महामारी की दूसरी लहर इतनी भयावह रूप ले रही है की दाहसस्कार के लिए शमशानों में जगह कम पड़ रही है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है वही दूसरी तरफ गरीबो के मसीहा व संक्रमितों की मदद के लिए आगे आए अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह जो कोरोना महामारी में भी जनप्रतिनिधि के नाते निस्वार्थ मन से लोगों की मदद कर रहे हैं ।

जिला चिकित्सा अस्पताल में बैठकर की दवाइयों की व्यवस्था

जजपाल सिंह ने बताय कि हर राजनेता का यह कर्तव्य होता है कि वह उस जनता के लिए हमेशा खड़ा रहे जिनकी बदौलत वह नेता बनता है। बता दे कि जजपाल सिंह कोरोना महामारी में भी लगातार जिला चिकित्सा अस्पताल में बैठ रहे है और प्रतिदिन जो भी दवाइयो की कमी होती दिख रही है,उन कमियों को तुरंत पूरा करा जा रहा है। जजपाल सिंह ने सारे अधिकारी व राजनेताओ को लगातार बोल कर सबसे पहले 50 सिलेंडर अशोकनगर में बुलवाए थे । वही सबसे ज्यादा इन्जेशन भी इसी जिले आए थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री ,के लगातार सम्पर्क में होने से उन्हें प्राथमिकता के साथ उनके जिले में सबसे पहले उन्होंने व्यवस्था की। वही उनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री ,ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हें पूरा सहयोग किया है । सिंह ने अशोकनगर की जिला चिकित्सक टीम की भी सराहनीय की उन्होंने कहा कि यह हमारा शोभाग्य हे की अशोकनगर में ऐसे डॉक्टर्स व कर्मचारी है जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात संक्रमितों को प्राथमिकता के साथ उपचार किया जा रहा है।

वही जजपाल सिंह ने यह प्रण लिया की कोरोना महामारी के बाद अशोकनगर में नंबर वन अस्पताल व मेडिकल कॉलेज बनाएंगे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट