Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

विश्व आदिवासी दिवस

निवाली. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है जिसे लेकर बड़वानी के निवाली के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को बाजार हाट होने से बड़ी संख्या में आदिवासी जन डाक बंगले पर एकत्रित हुए और पारंपरिक नृत्य किया।

मंच से विभिन्न वक्ताओं ने अपना व्यक्तव्य दिया। रैली में महिला व पुरुष पारम्परिक वेशभूषा में शामिल हुए। मांदल पर महिलाए व पुरुषों ने एक दूसरे के कंधे पर हाथ डाल कर पारंपरिक नृत्य किया। रैली में नवयुवकों ने आदिवासी स्वंत्रता संग्राम सेनानियों टनटिया मामा, विरसा मुंडा, भीमा नायक, खाज्या नायक आदि शहीदों के जिंदाबाद के नारे लगाए।

समारोह में विभिन्न संगठनों जैसे आदिवासी मुक्ति संगठन व जयस के नवयुवकों ने एकता का परिचय दिया। वक्ता गजानन्द ब्रह्मणे ने बताया पर्यावरण की असल सुरक्षा आदिवासी करते है। जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा के साथ ही हम प्रकृति को पूजते है। जिस चीज की पूजा की जाती है, उसका विनाश हम नहीं कर सकते। कर्यक्रम में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही, ट्रैफिक की व्यवस्था भी सुचारू रूप से रही।

बड़वानी से तरुण कुमार गोले की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट