Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस समाज के लोग नहीं करेंगे बम्बई बाजार की सफाई

इंदौर। बम्बई बाजार में हुई तनावपूर्ण घटना के बाद वाल्मीकि समाज ने घोषणा की है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक बम्बई बाजार की सफाई नहीं करेंगे। हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है परंतु वाल्मीकि समाज अन्याय पूर्ण घटना के विरुद्ध नाराज है।

यहां के दुकानदार अपनी तरह के नियम बनाते हैं

इंदौर पुलिस ने पूरे क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है। वाल्मीकि समाज के नेताओं का कहना है कि बम्बई बाजार इंदौर शहर का इलाका है और इसमें प्रवेश करने के लिए किसी को आईडी कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं है। यहां के दुकानदार अपनी तरह के नियम बनाते हैं।और संगठित होकर कई बार दवा बनाने की राजनीति करते हैं।

यह था मामला

एएसपी राजेश व्यास के मुताबिक घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। हमलावरों ने हथियारों का प्रयोग किया था। कुछ लोगों ने नगर निगम और पुलिस की गाड़ियां भी रोक लीं। सूचना मिलने पर एसपी महेशचंद्र जैन सहित आठ थानों का बल पहुंच गया। देर रात आरोपितों पर केस दर्ज कर चार को हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट