Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुराई समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

इंदौर। शहर में अभी भी भूमाफिया और जालसाज कॉलोनाजर्स के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पाई है। अभी भी कई प्लाट धारक अपने हक के लिए लड़ रहे है। मंगलवार को मुराई समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर पर धरना दिया वहीं,पुलिस के खिलाफ के प्रदर्शन किया।

दरअसल,समाज के अरविंद वर्मा और मुलचंद वर्मा ने पिपलयराव  के गणेश नगर में प्लाट खरीदे थे। इन प्लाट की रजिस्ट्री भी हुई वहीं, प्लाट का संपत्ती कर और जल कर भी भरा जा रहा है। लेकिन बाद में जांच पता कि प्लाट धारकों को मंदिर की जमीन बेच दी गई है। जिस पर जिला प्रशासन ने अरविंद और मलुचंद को ही दोषी मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि प्लाट बेचने वाले कॉलोनाइजर्स लालू नागर,महेश कुमतावत,आलोक राठौर,दिनेश मेहता और आनंद गिरी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्लाट धारकों के परिजनों का कहना है, कि प्लाट खरीदते वक्त हमें नहीं बताया गया था कि उन्हें मंदिर की जमीन बेच दी गई है। वहीं,पंजीयन दफ्तर में जांच किए बिना रजिस्ट्री कर दी गई जबकि प्लाट खरीदने से पहले जाहिर सूचना से प्रकाशित करने से लेकर सभी नियमों का पालन किया गया था। लेकिन अब प्लाट बेचने वाले जालसाज कॉलोनाइजर्स की बजाए प्लाट खरीदने वालें को भी जेल भेज दिया गया है। समाज के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी कालोनाइजर्स को गिरफ्तार करने की मांग की है। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट