Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहर के विकास के लिए आगे आए लोग, अपने निर्माणों को स्वयं हटा रहे

इंदौर. इंदौर की पहचान को कायम रखते हुए एक बार फिर शहर के विकास में लोग आगे आए। निगम द्वारा चिंहाकित बायपास के किनारे होटल, ढाबे व अन्य निर्माण नागरिक स्वंय हटाने लगे। निगम द्वारा की गई नपती अनुसार होटल प्राइड, k2 ढाबा, पंजाबी ढाबा, राजस्थानी ढाबा, जेके टायर, रॉयल मोटर्स, ऑल इन वन कार क्लिनिक सहित अनेकों निर्माण स्वयं लोग हटा रहे हैं।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिनों इंदौर बायपास के दोनों ओर 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणों की मौके पर नप्ती कर की थी। जिसके बाद सहयोग करते हुए नागरिक आगे आकर स्वयं अपने  निर्माण हटा रहे है।

निगम द्वारा बायपास के दोनों ओर 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो की पूर्व में की गई नप्ती अनुसार निर्माण हटाने का कार्य दुकानदारों व भवन स्वामी द्वारा स्वयं किया गया, जिनमें बिचोली मरदाना बायपास सर्विस रोड पर स्थित होटल प्राइड द्वारा की गई नपती अनुसार निर्माण हटाने का कार्य किया गया।

इसके साथ ही कनाडिया बाईपास अंडर ब्रिज के पास भवन स्वामी कुसुम वर्मा, बिचोली हप्सी बाईपास किनारे भवन स्वामी कुणाल अग्रवाल द्वारा निगम की नपती अनुसार निर्माण हटाने का कार्य किया गया।

इसके साथ ही निगम की टीम द्वारा बिचोली हप्सी स्थित रॉयल मोटर्स बिचोली बाईपास स्थित k2 ढाबा एवं बिचोली बाईपास स्थित ऑल इन वन कार क्लिनिक के नपती आने वाली साइन बोर्ड, टीन शेड, पक्का निर्माण, बाउंड्री वॉल एवं अन्य क्षेत्र को निगम की टीम द्वारा हटाने का कार्य किया गया।

इसके साथ ही तेजाजी नगर चौराहे से बिचोली मरदाना बायपास के सर्विस रोड के किनारे स्थित जेके टायर एवं ओके इंटरप्राइजेज के मालिक अयूब खान द्वारा अपने निर्माण को हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही कंट्रोल एरिया में बाधक पंजाबी ढाबा के भवन स्वामी अमरजीत सिंह द्वारा कच्चा एवं पक्का निर्माण हटाने का कार्य स्वयं किया गया।

भवन स्वामी राजेश पटेल द्वारा शर्मा बॉडी बिल्डर, भवन स्वामी कविता पति राकेश कुशवाह द्वारा राकेश ट्रक मोटर गैरेज, भवन स्वामी जगदीश जोगिंदर सिंह धारीवाल, भवन स्वामी पप्पू सिंह चौहान द्वारा राजस्थानी ढाबा, भवन स्वामी हरजीत सिंह द्वारा सतनाम स्टोन, भवन स्वामी सोहनलाल रघुवंशी, इस्लाम पटेल का ढाबा, औरिन कैफे एंड रेस्ट्रो, s1 ढाबा, होटल मिडास, जय गुरुदेव बाबा, एवं अन्य भवन स्वामियों द्वारा अपने अपने दुकान, ढाबे, होटल, मैरिज गार्डन, गैरेज, ऑफिस व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न भवन, कच्चा पक्का निर्माण, टीन शेड, दीवार, साइन बोर्ड एवं अन्य निर्माण को स्वयं द्वारा निगम के संसाधनों के माध्यम से हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही ओमेक्स सिटी, द ग्रैंड भगवती होटल के सामने महेश पंचोली द्वारा स्वयं ही चारों दुकानें खाली कर बाधक हटाया गया।

निगम करेगा सहयोग उपलब्ध कराएगा संसाधन

शहर हित में नागरिको द्वारा स्वयं आगे आकर बायपास चौडीकरण में बाधक हिस्से को हटाया जा रहा है, यदि नागरिको को किसी सहयोग की आश्यकता हो तो उन्हे तत्काल जेसीबी, पोकलेन, डंपर व अन्य संसाधन उपलब्ध कराते हुए कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। निगम के वाहनों से बाधक हटाने के लिए एलाउंसमेंट लगातार किया जा रहा है। साथ ही नागरिकों से अपील की जा रही है कि यदि उन्हें कोई संसाधन या सहयोग की आवश्यकता है तो वह निगम उपलब्ध कराएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट