Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rocket Boys वेब सीरीज को लोग कर रहे खूब पसंद, दो महान वैज्ञानिकों के सपनों-संघर्षों की है कहानी

 

 

मुंबई। आज यह कहने-सुनने में गर्व होता है कि भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में बड़ी ऊंचाइयां हासिल की हैं। चांद पर अपना यान उतार दिया है, मंगल तक यान भेज दिया है। साथ ही आज हम विश्व की प्रमुख परमाणु शक्ति भी हैं. मगर यह कोई रातों रात हुआ चमत्कार नहीं है। इसके पीछे देश के भविष्य को देखने वाली दृष्टि से लेकर भारत को विश्व में सम्मानजनक स्थिति दिलाने की दृढ़ इच्छाशक्ति वाले वैज्ञानिक, विचारक और राष्ट्रीय नेता शामिल हैं।

‘रॉकेट बॉयज'(Rocket Boys) वेब सीरीज इन दिनों चर्चा में हैं। यह एक बेहतरीन पीरियड ड्रामा है जो दो असाधारण भारतीय वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ विक्रम अंबालाल साराभाई की कहानी को पेश करता है। इस वेब सीरीज को अभय पन्नू (Abhay Pannu) ने डायरेक्ट किया है। सीरीज को 4 फरवरी को SonyLiv पर रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद से ही ‘रॉकेट बॉयज’ की टीम सफलता की बुलंदियों को छू रही है।

वेब सीरीज बनाने से पहले काफी रिसर्च हुआ

उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज के बनाने से पहले काफी रिसर्च हुआ। हमने वैज्ञानिकों के परिवारवालों से भी बातचीत की। कई जरूरी सूचनाएं हासिल की। फिर इस बनाने काम शुरू हुआ। हमारी टीम ने रॉकेट और परमाणु रिएक्टर पर बहुत रिसर्च किया। ताकि सीरीज बिल्कुल वास्तविक लग सके।

सीरीज को बनाते वक्त काफी दबाव था

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वेब सीरीज को बनाते वक्त काफी दबाव था। मैंने स्क्रिप्ट को निखिल आडवाणी को दिखाया।  उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट उनके (डॉ भाभा और डॉ साराभाई) काम के साथ न्याय करती है। फिर हमने साराभाई परिवार को दिखाया, यहां तक ​​कि उन्होंने कुछ बदलावों का सुझाव देकर हमें मंजूरी भी दी। जब हमने इसकी शूटिंग शुरू की तो हमें लगा कि हम अच्छा कर रहे हैं। फिल्मांकन के हर चरण में, हमें अपने आस-पास के लोगों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हम वह करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जो हम कर सकते हैं। रिलीज के दिन, हम सभी वास्तव में चिंतित थे। हम देश की कहानी, वैज्ञानिकों, राजनेताओं, इतिहास और इतनी सारी भू-राजनीतिक घटनाओं को बता रहे थे कि कोई व्यक्ति किसी बात पर नाराज हो सकता है, और चीजें गलत हो सकती हैं।

वेब सीरीज को लोग कर रहे हैं पसंद

वेब सीरीज को अच्छी रेटिंग मिलने पर अभय पन्नू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले सीजन को लोगों ने पसंद किया इससे बहुत खुशी महसूस हो रही है। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट