Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PCB चेयरमैन रमीज राजा ने कहा, ‘ पीएम मोदी जब चाहे पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर सकते हैं’

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन चाहें उस दिन पीसीबी को बर्बाद कर सकते हैं।

ICC को 90 फीसदी फंडिंग भारत से

पाकिस्तान के बाशिंदे, राजनेता और खिलाड़ी इस हद तक पीएम मोदी और हिंदुस्तान से खौफजदा है कि वह कहने लगे हैं कि यदि पीएम मोदी चाहे तो पाकिस्तान को बर्बाद कर सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन चाहें उस दिन पीसीबी बर्बाद हो सकता है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि ICC को 90 फीसदी फंडिंग भारतीय बाजार से मिलती है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी आईसीसी की फंडिंग से चलता है, इसलिए इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।

भारत के रहमोकरम पर पाक

पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान यदि T-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा दे तो एक निवेशक पीसीबी को ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है।आईसीसी फंडिंग का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि ICC जो टूर्नामेंट्स कराते हैं उससे होने वाली कमाई का हिस्सा सदस्य देशों में बांटा जाता है। ICC का 90 फीसदी हिस्सा भारतीय बाजार से आता है इस तरह से इंडिया का पैसा पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहा है। यदि कल पीएम मोदी यह सोंच ले कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे तो पीसीबी ढह भी सकता है।

T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट