/

Patanjali: पतंजली के बिस्किट कारोबार का हुआ सौदा, यह कंपनी है खरीददार

Start

Patanjali: अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की वजह से दुनियाभर में नाम कमाने वाली कंपनी पतंजली ने अपने बिस्किट कारोबार का सौदा करने जा रही है। रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) ने इसको खरीदने का मन बनाया है।

पतंजली कई फ्लेवर के बनाती है बिस्किट

पतंजली के ज्यादातर प्रोडक्ट आयुर्वेड से जुड़े हुए हैं और कंपनी का दावा है कि ये सभी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं। इसके तहत पतंजली कई फ्लेवर में बिस्किट मार्केट में बेचती है। अब इसके बिस्किट कारोबार पतंजलि नेचुरल बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड को रुचि सोया इंडस्ट्रीज 60.02 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है। 10 मई 2021 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस सौदे के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (BTA) पर हस्‍ताक्षर भी कर दिए हैं। अधिग्रहण की प्रक्रिया दो महीनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी।

अधिग्रहण की राशि का दो किस्तों में भुगतान होगा

रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने बताया कि अधिग्रहण की राशि का दो किस्तों में भुगतान किया जाएगा। पहली किस्त में 15 करोड़ रुपये समझौते की क्लोजिंग डेट पर या उससे पहले दिए जाएंगे। शेष राशि 45 करोड़ रुपये क्लोजिंग डेट के 90 दिन के अंदर चुका दी जाएगी। इस सौदे में कर्मचारियों के साथ-साथ कंपनी की संपत्तियां, देनदारियां, लाइसेंस और परमिट भी ट्रांसफर होंगे। गौरतलब है रुचि सोया भारत में न्यूट्रिला, महाकोश, रुचि गोल्ड, रुचि स्टार और सनरिच जैसे ब्रांड के साथ कारोबार कर रही है. एक समय रुचि सोया पर भारी कर्ज था. इसके बाद पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में कंपनी को 4350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. पतंजलि ने इसके लिए 3200 करोड़ रुपये का कर्ज भी लिया था।