Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वर्दी पहनने के जुनून ने विशाल को बना दिया फ्लाइंग ऑफिसर

भोपाल। राजधानी भोपाल से सटे औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के विशाल शर्मा ने पुरे प्रदेश का नाम रोशन किया। विशाल का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। विशाल नाहर कंपनी मे 25 वर्षो से कार्य कर रहे राजीव कुमार शर्मा के पुत्र है। विशाल ने कड़ी मेहनत से भारतीय वायु सेना में अपनी जगह बना कर परिजनों सहित पूरे इलाके का नाम रौशन किया है।

कहते हैं कि यदि आप कुछ कर गुजरने कि ठान लें, तो फिर मुश्किलें भी मायने नहीं रखतीं हैं। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है राजधानी भोपाल के मंडीदीप रहवासी विशाल शर्मा ने। लंबे समय से भारतीय वायुसेना में अफसर बनने का सपना देख रहे विशाल ने अपनी मेहनत के बल पर अपने सपने को हकीकत में बदल दिया। हालांकि, सपने को हकीकत में बदलने के लिए उन्हें मुश्किलों के पहाड़ को पार करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। विशाल शर्मा करीबन 1 वर्ष बाद अपने घर पहुंचे विशाल का क्षेत्रीय लोगों ने जमकर भव्य तरीके से स्वागत किया और बधाइयाँ दी। विशाल शर्मा के बड़े भाई नितिन शर्मा और उनकी भाभी दोनों ही स्कॉडर लीडर के पद पर कार्यरत है जोकि लगभग 8 वर्षो से देश की सेवा मे जूटे है। साथ ही तमाम प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुके है। हमारे देश के लिये बहुत ही गौरव की बात है जोकि ऐसे सपूत हमारे देश मे जन्मे है।

विशाल के माता पिता की मानो तो अपने बेटे की इस कामयाबी के पीछे उन्होंने भी बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने सभी भारतवासियो से आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे और बच्चो का जिस फील्ड मे रुझान हो उसमे उनकी डटकर सहायता करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट