Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाराष्‍ट्र में वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके यात्री कर सकेंगे लोकल ट्रेन का सफर

मुंबई। कोरोना माहामारी के कारण लोगों कि जिंदगी अस्त – व्यस्त हो चुकी है। अब भी यह बिमारी पूरी तरह से भारत से ख़त्म नहीं हुई है। सरकार भी इस बिमारी को रोकने के लिए तमाम कोशिश कर रहे है। वही अब महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। महाराष्‍ट्र सरकार ने वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने के बाद 15 दिन पूरा कर चुके लोगों को लोकल का डेली टिकट देने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि महाराष्‍ट्र सरकार ने 1 नवंबर से वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को मुंबई लोकल में सफर करने की इजाजत दी है। रेलवे को पिछले काफी समय से हो रहे नुकसान और यात्रियों की ओर से लगातार सफर में छूट देने की मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. अब तक वैक्सीन की डबल डोज ले चुके लोगों को सिर्फ सीजन पास जारी किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने लॉकडाउन में छूट देना शुरू कर दिया है. इसी छूट के तहत अब लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कुछ शर्तों के साथ यात्रा करने की छूट दे दी गई है. कल से मिलने वाली ये राहत उन्‍हीं यात्रियों को मिलेगी, जिन्‍होंने कोरोना की दोनो डोज ले ली है और उन्‍हें दोनों डोज लिए 15 दिन से अधिक का समय बीत चुका है।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने सभी रेस्तरां और भोजनालय को आधी रात तक खोलने की इजाजत दे दी थी. राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंते ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए कहा, सभी रेस्तरां और भोजनालयों को मध्यरात्रि 12 बजे तक संचालन की अनुमति दी जाती है और अन्य प्रतिष्ठान जिन्हें संचालन की अनुमति दी गई है, वे रात 11 बजे तक संचालन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट