Mradhubhashi
Search
Close this search box.

2008 में पास की सरकारी परीक्षा अभी तक नहीं मिली नौकरी ,शिक्षकों ने सांसद से मांगी मदद

इंदौर। शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई शिक्षकों की भर्ती के लिए 2008 में एमपी केट वन की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के बाद से ही पास शिक्षक नौकरी के लिए अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात रखी जा रही है। शुक्रवार को शिक्षकों द्वारा सांसद शंकर लालवानी को आवेदन देकर अपनी मांग रखी हैं ।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी के विषयों में स्नातक पास छात्रों के लिए शिक्षकों के पद पर 2008 में भर्ती निकाली गई थी। भर्ती के समय 1699 विघार्थियों ने परीक्षा को पास भी किया था। इसके बाद से ही इन लोगों की परेशानियां कम नही हुई। करीब 800 कॉलिफाइड शिक्षक आज भी अपनी नौकरी के लिए अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं। कई वर्षों से अपनी भर्ती के लिए लड़ाई के बाद मिली निराशा के चलते कैंडीडेट्स ह आज सांसद शंकर लालवानी के पास पहुंची । सांसद ने भी सभी को मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री तक को लेटर लिखकर उनकी बात पहुंचाने का आश्वसान दिया ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट