/

जर्जर मकान का हिस्सा ढहा, हादसा होते-होते बचा

इंदौर। मालवा मिल स्थित न्यू देवास रोड पर 60-70 साल पुरानी बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। यातायात कम होने से कोई जनहानि नहीं हुई। यह बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है फिर भी नगर निगम ध्यान इस तरफ नहीं है। रहवासियों द्वारा नगर निगम कमिश्नर से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक इसकी शिकायत की गई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। यह न्यू देवास रोड का अति व्यस्त क्षेत्र है। यह रहवासी और व्यवसाय क्षेत्र दोनों ही है। वर्षा का मौसम शुरू हो गया है। इस पूरी बिल्डिंग को खतरनाक घोषित करना आवश्यक हो गया है वरना जान माल की हानि हो सकती है।