Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तक्षशिला स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने जबरन फीस वसूली के लगाएं आरोप

उज्जैन। उज्जैन के इंदौर रोड स्थित तक्षशिला स्कूल के खिलाफ अभिभावक लामबंद हो गए हैं। मंगलवार को अभिभावकों ने तरणताल स्थित प्रेस क्लब पर प्रेसवार्ता लेकर स्कूल प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए।

अभिभावकों का आरोप है कि वे अपने बच्चों को अन्य स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। जिसके लिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने जब वह तक्षशिला स्कूल पहुंचे तो प्रबंधक ने बेवजह की फीस मांगना शुरू कर दी। स्कूल प्रबंधन सत्र 2020-21 की फीस 9 हजार मांग रहा है। इसके साथ ही वर्ष 2021-22 की फीस करीब 15 से 18 हजार मांगी जा रही है। यदि फीस जमा नहीं की जाती है तो स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। इस एवज में अभिभावकों ने कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी, थाना नानाखेड़ा के साथ ही सीबीएसई के भोपाल कार्यालय पर शिकायत की है। अभिभावकों ने आगे कहा कि बहरहाल यदि बच्चों की स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट समय पर नहीं मिलता है तो उनका यह शैक्षणिक सत्र प्रभावित होगा।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट