Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Paralympic: क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भाविनाबेन ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी शुभकामना

टोक्यो। भाविनाबेन पटेल पैरालम्पिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने टोक्यो खेलों में विमेंस सिंगल्स क्लास 4 इवेंट में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराया। भारत की 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम 16 मुकाबले में 12-10, 13-11, 11-6 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से होगा। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा कि मेरे कोच ने कहा था कि प्रतिद्वंद्वी के शरीर के पास खेलों और मैंने वही किया। अगले दौर में मुकाबला दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी से है और मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गईं।

तीरंदाज राकेश ने जगाई पदक की आस

टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने पदक की आस जगा दी है। वह व्यक्तिगत कंपाउंड रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय पैरा एथलीट राकेश ने 699 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उनकी इस जीत के बाद अब राकेश से पदक जीतने की उम्मीद है। यह उनका अब तक का सबसे अच्छा व्यक्तिगत रिकॉर्ड है। पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में श्याम सुंदर स्वामी ने निराश किया। वह क्लास एसटी में 682 अंकों के साथ 21वें स्थान पर रहे। हालांकि स्वामी ने इस दौरान सीजन का सबसे अच्छा स्कोर किया। पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में विवेक चिकारा और हरविंदर सिंह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। विवेक क्लास-एसटी में 609 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहे। वह 720 में से 609 अंक अर्जित कर पाए, जबकि तीरंदाज हरविंदर ने क्लास एसटी में 720 में 600 हासिल किए और वह 21वें नंबर प रहै। इसके अलावा कंपाउंड मिक्स्ड टीम भी कोई खास करिश्मा नहीं कर पाई। वह 1370 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही।

तीरंदाज ज्योति बालियान ने किया निराश

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की तीरंदाज ज्योति बालियान ने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड में निराश किया। वह इस स्पर्धा में 15वें स्थान पर रहीं उन्होंने इस दौरान 671 अंक हासिल किए। ज्योति इस स्पर्धा में शुरुआत से ही पीछे रहीं और उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिली। ज्योति पहले दौर में 18 तीरों के बाद 168 अंकों के साथ 24 में से 11वें स्थान पर रहीं। वहीं अगले छह शॉट में वह 278 अंकों के साथ 13वें स्थान पर खिसक गईं। इसके बाद पहले दौर में ज्योति 333 अंकों के साथ 36 तीरों के साथ 12वें स्थान पर रहीं। क्वालीफिकेशन राउंड में 72 तीरों में से 30 के बाद वह 13वें स्थान पर थीं। दूसरे राउंड में उन्होंने 12 और शॉट्स के बाद 444 अंकों सहित कुछ स्थान गिरकर 16वें पर चली गईं। आखिरी छह शॉट्स से पहले ज्योति 613 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रहीं, लेकिन बाद में वापसी करते हुए वह 58 और अंक प्राप्त करने में सफल रहीं। इसके बाद ज्योति 15वें स्थान पर आ गईं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट