Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Parag Agarwal: ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल का भारत के इस शहर से है गहरा नाता

Parag Agarwal: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनाए जाने की घोषणा के साथ ही इस बात की चर्चा होने लगी थी की आखिर किस राज्य और शहर से उनका रिश्ता रहा है। और उनका परिवार फिलहाल कहां है।

राजस्‍थान से है नाता

पराग अग्रवाल के परिवार का राजस्‍थान से गहरा नाता रहा है। उनके पुरखों की जड़े अजमेर से जुड़ी हुई है। पराग के माता-पिता और दादा-दादी अजमेर के धानमंडी और खजाना गली में कई सालों तक किराए के घर में रहे हैं। इसके बाद उन्होंने शहर के बाहरी इलाके में खुद का घर बना लिया। पराग के पिता रामगोपाल अग्रवाल अपने परिवार के साथ जब 4 दिसम्बर को अजमेर आएंगे तो विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

रिश्तेदार रहते हैं अजमेर में

जागरण समाचार पत्र के मुताबिक अजमेर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पराग का जन्म 21 मई,1984 को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू सरकारी अस्पताल में हुआ था। इसके बाद उनके पिता मुम्बई में काम के सिलसिले में चले गए थे, लेकिन उनके रिश्तेदार अब भी अजमेर में रह रहे हैं। पराग के दादा एक अजमेर में एक कारोबारी के यहां मुनीम का काम करते थे। पराग का ट्विटर का सीईओ बनना अजमेर और राजस्थान के लिए गौरव की बात है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट