Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायतकर्मी, विरोध में फोड़े काले मटके

सारंगपुर। ग्राम एवं पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा 17 संयुक्त संगठनों के तत्वाधान में लगभग दो सप्ताह से सारंगपुर जनपद परिसर में धरना दिया जा रहा है। इसी के चलते सोमवार को सरकार के द्वारा संगठनों की मांगों को नज़रअंदाज़ करने पर सरकार के विरोध में धरना स्थल पर काले मटके फोड़े गए है।

इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के सहसंयोजक रोशन सिंह परमार ने कहा कि सरकार से दो बार हमारी वार्ता हुई है, लेकिन पंचायत मंत्री से लेकर एसीएस एवं अन्य अधिकारी सिर्फ झूठे आश्वासन देकर हड़ताल को तोड़ने का प्रयास कर रहे है। सरकार में बैठे लोग हमारे साथ तानाशाही कर रहे है। कई लोगों को डरा-धमका कर उनकी पंचायतों की जांचे करवाई जा रही है, तो कुछ लोगों के नौकरी से पृथक करने के आदेश भी जारी किए जा रहे है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार कितनी ही हिटलरशाही कर ले हम पीछे हटेंगे। हम हमारा हक मांग रहे है लेकिन सरकार हमारे हकों को दबाना चाहती है।

मृदुभाषी के लिये राजगढ़ के सारंगपुर से प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट