Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फेक मिस्टर बीन की पाकिस्तान को मिली सज़ा, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी ली चुटकी

गुरुवार को जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात दी जिसके बाद फेक मिस्टर बीन विवाद ट्रेंडिंग में आ गया। आपने भी इस मामले से जुड़े कई मिम्स देखें होंगे, दिग्गज खिलाडियों के ट्वीट्स देखें होंगे।

दरअसल, साल 2016 में जिम्बाब्वे के हरारे मैदान में एक शो के दौरान पाकिस्तान ने मोहम्मद आसिफ नाम के शख्स को मिस्टर बीन बताते हुए भेजा था। मोहम्मद आसिफ की शक्ल असली मिस्टर बीन का किरदार निभाने वाले रोवन एटकिंसन से काफी मिलती है। आसिफ को हरारे मे शो के लिए अच्छी खासी रकम भी मिली थी।

6 साल पहले जिस तरह पाकिस्तान ने मोहम्मद आसिफ को मिस्टर बीन दिखाकर जिम्बाब्वे को धोखा दिया था, उससे फैंस काफी नाराज थे। सोशल मीडिया पर पुराने वीडियोज की श्रृंखला में देखा जा सकता है कि किस तरह हरारे में आसिफ को पुलिस सिक्योरिटी मिली। लोगों ने आसिफ के साथ तस्वीरें भी खींची और उसे असली मिस्टर बीन समझकर खूब सम्मान भी दिया।

गुरुवार को जब जिम्बाब्वे ने पाक को हराया। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने तुरंत चुटकी ली और नकली मिस्टर बीन पर पाक को लपेटा। ट्वीट किया, “जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत है! शेवरॉन्स को बधाई। अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजें…#PakvsZim”। इसके बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाये जाने से नाराज शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली। शहबाज ने ट्वीट किया, “हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है .. और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है 🙂 श्रीमान राष्ट्रपति: बधाई। आज आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला।”इसके बाद इस मामले में ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई जिसमें कई दिग्गज खिलाडियों ने भी ट्वीट किए। जिसमें भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्रर सहवाग और अमित मिश्रा भी शामिल है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट