Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कल गिरफ्तार हुआ दुर्दांत आतंकी अबरार मुठभेड़ में आज हुआ ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को मार गिराया है। आतंकी अबरार उस वक्त मारा गया जब उसको एक ठिकाने पर हथियार बरामद करने के लिए ले गए थे और वहां पर छुपे हुए आतंकी ने हमला बोल दिया।

श्रीनगर के मलूरा में हुई मुठभेड़

आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी अबरार मारा गया। ये मुठभेड़ श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके में हुई। आतंकी अबरार को सोमवार को गिरफ्तार किया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जिस जगह पर वो छिपा हुआ था उस घर में एक एक-के 47 राइफल रखी हुई है। सुरक्षा बल जब उसे बरामद करने के लिए वहां पर गए तो अबरार का एक साथी वहां पहले से ही छिपा हुआ था। उसने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान अबरार को गोली लग गई और वह ढेर हो गया। वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे आतंकी को सेना ने मार गिराया। 

दो एक-के 47 राइफल हुई बरामद

आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से दो एक-के 47 राइफल बरामद हुई हैं। आतंकी नदीम अबरार लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में  सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट