Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए पाक टीम का ऐलान, बाबर को मिली कमान, शोएब मलिक-सरफराज बाहर

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने कोरोना महामारी को देखते हुए तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है। अगले महीने से यूएई और ओमान में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पीसीबी ने बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया है। टीम में आसिफ अली और खुशदिल शाह की वापसी हुई है, जबकि सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शोएब मलिक और सरफराज अहमद को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।

आसिफ और खुशदिल की वापसी

पहली बार ऐसा होगा जब पाकिस्तान की टीम शोएब मलिक के बगैर टी-20 विश्व कप खेलने उतरेगी। साल 2007 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में शोएब मलिक हर बार पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं। सोमवार को टीम का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि हमने सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है। वसीम ने आसिफ और खुशदिल को टीम में शामिल करने पर कहा कि दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भले उतना अच्छा नहीं है, लेकिन चयन के लिए उपलब्ध विकल्प में वे श्रेष्ठ हैं और हमें उम्मीद है कि वे मध्यक्रम को मजबूती देंगे।

तीन टॉप स्पिनर को मिली जगह

वसीम ने कहा कि आसिफ और खुशदिल मध्यक्रम में बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान और शोएब मकसूद को मजबूती देंगे। हमारे पास इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज और शादाब खान के रूप में तीन टॉप स्पिनर हैं जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने आॅलराउंडर फहीम अशरफ, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, सलामी बल्लेबाज शरजील खान और तेज गेंदबाज अरशद इकबाल का पत्ता काट दिया है। ये सभी पाकिस्तान की इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज में टीम का हिस्सा थे। उस्मान कादिर, सलामी बल्लेबाज फखर जमां और तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर यूएई जाएंगे।

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीद, आजम खान, मोहम्मद हसनैन, सोहेब मकसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और हसन अली और रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर फखर जमां, शहनवाज दाहनी और उस्मान कादिर को शामिल किया है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट