Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अक्षय कुमार की फिल्म पर पाकिस्तान राष्ट्रपति को आपत्ति, जानिए क्या है मामला

इस्लामाबाद। अक्षय कुमार की हालिया रिलीज सूर्यवंशी से पाकिस्तान परेशान है। पाकिस्तान में लोगों को दिक्कत यह है कि फिल्म में विलेन का नाम मुस्लिम क्यों रखा गया है। पाकिस्तान के सदर-ए-रियासत यानी प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी ने सोशल मीडिया पर कहा- इस तरह का इस्लामोफोबिक कंटेंट भारत को ही तबाह करेगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के समझदार लोग इस तरह की चीजों को रोकेंगे। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश एक्टर रिज अहमद ने भी इस मुद्दे को उठाया और सोशल मीडिया कमेंट्स के साथ आपत्तिजनक इमोजी भी इस्तेमाल किया।

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कही ये बात

फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी पहले ही इस मुद्दे पर सफाई दे चुके हैं। 5 नवंबर को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं। फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे व्यक्ति का नाम मुस्लिम रखा गया है। खलनायक का नाम मुस्लिम होने पर कुछ लोगों को आपत्ति है। रोहित शेट्टी से पिछले दिनों यह सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा था- अगर मेरी फिल्म का विलेन हिंदू कैरेक्टर होता तो क्या तब भी सवाल उठाए जाते? अगर पाकिस्तान से कोई आतंकवादी हमारे देश में आता है तो हम उसका नाम क्या रखते, उसका मजहब क्या होता? फिल्म की कहानी भी तो यही है कि पाकिस्तान से आए आतंकी को हमारे पुलिस अफसर पकड़ते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट