Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिट एंड रन केस में फंसा Oye Indori, रिटायर्ड पुलिसकर्मी को मारी थी टक्कर

इंदौर। शहर के एक यू-ट्यूबर Oye Indori ने खरगोन में रिटायर्ड पुलिसकर्मी को अपनी कार से टक्कर मार दी। घायल के परिवार का आरोप है कि वह नशे में घुत था और घायल वृद्ध की मदद करने की बजाय मौके से फरार हो गया। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

खरगोन के नितिन यादव ने बताया पिता नानूराम यादव रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं। वे 9 मार्च को बाइक से जा रहे थे तभी आदर्श नगर मैनगांव में जीप कंपास कार के चालक टिक टॉक व यू-ट्यूबर रॉबिन उर्फ ओए इंदौरी ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। लोगों ने उसे पहचान लिया। वह साथियों के साथ कार से उतरा तो नशे में धुत था। वे लोग पिता की मदद करने के बजाय विवाद कर वहां से भाग गए। घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से इंदौर रेफर किया गया।

नानूराम यादव का इलाज फ़िलहाल पुणे में चल रहा है। घायल के बेटे के अनुसार उनके पिता को आई गंभीर चोट के चलते नानूराम यादव को पुणे ले जाना पड़ा। जहाँ उनका टोटल हिप रिप्लेसमेंट, पैर में रॉड डलने के साथ पैर के पंजे का ऑपरेशन किया गया है। इस मामले में मैनगांव पुलिस ने केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद कार चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया था। फ़िलहाल गाड़ी जब्त कर ली गई है।

मौके से फरार होने के कारण रॉबिन का मेडिकल नहीं हो पाया था। फ़िलहाल घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है, रॉबिन सोशल मीडिया पर अपने प्रेक और कॉमेडी वीडियो के लिए चर्चित है।

उसे लाखों लोग फॉलो करते हैं। घटना के बाद उसके रवैये को लेकर घायल के परिवार ने काफी रोष जताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट