Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ट्रेन में बीमार बच्ची को पहुंचाया आक्सीजन सिलिंडर

भोपाल। शहर के लोगों ने गुरुवार रात बता दिया कि वे कितने संवेदनशील हैं। रात करीब सवा दस बजे सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। मैसेज में कहा गया था कि 24 दिन की एक बच्ची को दिल की बीमारी है और उसे इलाज के लिए राजधानी एक्सप्रेस से नागपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा है। रास्ते में उसका ऑक्सीजन सिलेंडर फेल हो गया है। बच्ची को मदद की जरूरत है। जैसे ये मैसेज वायरल हुआ तो आधी रात को भोपाल के लोग पांच सिलेंडर लेकर पहुंच गए।

मैसेज वायरल होते ही भोपाल में लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर खोजने शुरू कर दिया था। मैसेज के मुताबिक बच्ची के लिए 15 किलो के ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। भोपाल के समाजसेवी और अस्पताल संचालक ऑक्सीजन के इंतजाम में जुट गए। रात 2 बजे जब ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची, तब वहां चार से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ चाइल्ड स्पेशलिस्ट भी मौजूद थे। ट्रेन के पहुंचने पर निकिता प्रवीण सहारे की बच्ची को तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने उसके स्वास्थ्य की जांच भी की, इसके बाद बच्ची के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन के इंतजाम के साथ ट्रेन को रवाना किया गया।

सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद लोगों के साथ भोपाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी अलर्ट हो गए थे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अमले और अस्पतालों को मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। ट्रेन भोपाल आने से पहले भोपाल के जिला अस्पताल के साथ दो बड़े निजी अस्पतालों से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कर्मचारी और चाइल्ड स्पेशलिस्ट रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। सभी बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट मिलने और ट्रेन रवाना होने तक स्टेशन पर ही मौजूद रहे।

मृदुभाषी प्रदेश के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट