Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पॉपुलेशन कंट्रोल पर ओवैसी का अजीबोगरीब बयान: बोले- मुस्लिम सबसे ज्यादा कंडोम इस्तेमाल कर रहे

हैदराबाद। पॉपुलेशन कंट्रोल का मुद्दा रविवार को एक बार फिर चर्चा में आ गया। वजह है ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी का शनिवार को आया एक बयान। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान बेवजह टेंशन में न आएं। उनकी आबादी बढ़ नहीं, घट रही है।

मदरसों के सर्वे पर ओवैसी ने उठाए सवाल, जनसंख्या नियंत्रण पर भागवत को दिया  जवाब - aimim chief owaisi muslim madarasa attacked up bjp government rss  chief mohan bhagwat population statement ntc -

ओवैसी का ये बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जवाब था, जिसमें भागवत ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण और धर्म आधारित जनसंख्या असंतुलन ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लंबे समय तक नजरंदाज नहीं किया जा सकता। इस पर ओवैसी बोले- सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल मुसलमान कर रहे हैं पर भागवत इस पर नहीं बोलेंगे। वे डेटा रखकर बात ही नहीं करते। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार ने खुद अदालत से कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण मजबूरी नहीं हो सकती है और न ही सरकार ऐसा चाहती है।

Muslims use condoms the most, population on decline, says Owaisi on RSS  Chief's remarks | Deccan Herald

जनसंख्या नियंत्रण और धर्म आधारित जनसंख्या संतुलन ऐसे अहम मुद्दे हैं, जिन्हें लंबे समय तक नजंरदाज नहीं किया जा सकता है। एक संपूर्ण जनसंख्या पॉलिसी लाई जानी चाहिए और ये सभी पर बराबरी से लागू हो। धर्म आधारित असंतुलन और जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन देश को तोड़ देते हैं। ईस्ट टिमोर, कोसोवो और साउथ सूडान जैसे नए देश धार्मिक आधार पर हुए असंतुलन का उदाहरण हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट