Mradhubhashi
Search
Close this search box.

OTT पर रिलीज होगी रणबीर कपूर-संजय दत्त की ‘शमशेरा’

 

 

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को दर्शकों ने आखिरी बार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म संजू में देखा था। इसमें  रणबीर कपूर संजय दत्त बनकर दर्शकों के सामने आए थे। फिल्म संजू के बाद से रणबीर कपूर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई है। शमशेरा और ब्रह्मास्त्र की रिलीज में पहले देरी होती रही और अब कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनकी फिल्में अटकी पड़ी हैं। कोविड-19 के दौर में कई एक्टर्स की फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं, 

हालांकि लंबे समय से रणबीर, जल्द ही यशराज बैनर की ‘शमशेरा’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब अटकलें हैं कि लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म मेकर्स  ‘शमशेरा’ को डिजिटल प्लेट फार्म पर रिलीज करने की योजना बनाई है। 

गौतरलब है कि हाल ही एक रिपोर्ट में ‘शमशेरा’ को लेकर ये दावा  किया था कि फिल्म पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीदी है। यानि की सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं सैटेलाइट राइट्स स्टार नेटवर्क को बेची गई है। फिल्म के थियेट्रिकल और म्यूजिक राइट्स यशराज फिल्म्स के पास ही हैं।

‘शमशेरा’ को डिजिटल प्लेट फार्म पर रिलीज करने के बारें बताते हुए डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने कहा कि ये प्रोड्यूसर की कॉल होगी। रिपोर्ट के अनुसार, करण ने आदित्य चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा, ये सभी बातें पूरी तरह से प्रोड्यूसर (आदित्य चोपड़ा) के हाथ में है। वह मेरे जीवन में अब तक के सबसे एक्टिव प्रोड्यूसर हैं। वह इस बारें में बेहतर जानकार रखते हैं और मैंने इसे पूरी तरह उन पर छोड़ दिया है। वे एक एक्सपर्ट हैं और जहां तक ​​शमशेरा का संबंध है तो मैं बस अपने क्रिएटिव स्पेस का मजा ले रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट