Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अजाक्स संघ द्वारा रिटायर्ड अधिकारी की नियुक्ति का विरोध

भोपाल। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता पद पर रिटायर्ड अधिकारी अखिलेश अग्रवाल को बैक डोर एंट्री देने का विरोध किया जा रहा है। बुधवार को इसी संबंध में संघ द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने मांग की है कि एक ही व्यक्ति के रिटायर्ड होने के बाद उससे उसी पद पर नियुक्त करने से अधिनस्थ अधिकारियों का अधिकार मारा जा रहा है । जिसका उनके द्वारा विरोध किया जाएगा।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रांतीय महासचिव गौतम पाटिल ने कहा कि विभाग में 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी जो विभाग के सर्वोच्च पद पर प्रमुख अभियंता के रूप में लगभग 8-10 वर्षो से है उन्हें सेवानिवृत्ति बाद बैकडोर से दोबारा प्रमुख अधियंता बनाए रखने की कवायद हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा होता है तो विभाग में मौजूदा दो नियमित प्रमुख अभियंता की पात्रता रखने वाले अनुसूचित जनजाति से पी.सी.वारस्कर और अनुसूचित जाति के आरके मेहरा तथा तीन नियमित मुख्य अभियंता एवं बीस नियमित अधीक्षण यंत्री कार्यरत हैं जिनकी सेवा अवधि 30 वर्ष के करीब हो चुकी हैं जो पदोन्नति की सम्पूर्ण पात्रता रखते हैं। यदि अग्रवाल को सेवावृद्धि अथवा संविदा नियुक्ति इसी पद पर कर दी जाती है तो यह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धोखा और अन्याय होगा जिससे उनका मनोबल गिरेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट