Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सावन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर घूमने का मौका, IRCTC टूर पैकेज से कम कीमत में करें यात्रा

इंदौर। सावन के महीने में शिवभक्तों में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने को लेकर उत्साह रहता है. कई लोग इसके लिए इंदौर और उज्जैन जाने का प्लान भी करते हैं. इस बार IRCTC सावन के महीने में आपको इंदौर और उज्जैन घूमने जाने का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं IRCTC के इस टूर पैकेज की डिटेल।

अगर आप सावन के महीने में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें IRCTC आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज. इस पैकेज के तहत मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर स्थित अलग-अलग धार्मिक स्थलों और टूरिस्ट जगहों के दर्शन कराए जाएंगे. इस पैकेज का नाम GLIMPSES OF MADHYA PRADESH – UJJAIN & INDORE रखा गया है. आप अगर IRCTC के इस पैकेज के तहत घूमने की योजना बना रहे हैं तो बता दें, इस यात्रा के लिए लखनऊ से फ्लाइट मिलेगी. इस पैकेज की शुरुआत 5 अगस्त 2022 से होगी। ये टूर पैकेज कुल 6 दिन और 5 रात का है. आने-जाने के साथ ही IRCTC आपके ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम भी करेगा।

IRCTC की ओर से यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर करवाया जाएगा. इस पैकेज के तहत महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता, राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट और नीलकंठ मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 27,150 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 28,850 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 36,500 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 23,750 रुपये चार्ज है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट