Mradhubhashi
Search
Close this search box.

काटजू अस्पताल में ओपीडी हुई बंद, परेशान हो रहे हैं मरीज

भोपाल

भोपाल. राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल में जनरल ओपीडी लंबे समय से बंद होने के कारण मरीज इलाज के अभाव में परेशान हो रहे हैं। मरीजों की समस्याओं को देखते हुए पूर्व पार्षद तस्लीम वाहिद लश्करी ने अस्पताल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर जल्द जनरल ओपीडी शुरू करने की मांग की है।

राज्य सरकार ने तीसरी लहर को देखते हुए काटजू अस्पताल के 200 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए हैं। अस्पताल में कोविड-19 का उपचार शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की जनरल ओपीडी को बंद कर दिया था। लंबे समय से बन्द ओपीडी की वजह से सर्दी,खासी औऱ बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों व गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मरीजों की परेशानी को देखते हुए पूर्व पार्षद तस्लीम वाहिद लश्करी ने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर पी पटेल को ज्ञापन सौंपकर जल्द ओपीडी शुरू करने की मांग की है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खाना की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट