Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश के इन शहरों में केवल दो घंटे चलाए जा सकेंगे ग्रीन पटाखे

जबलपुर। दिवाली पर पटाखों को लेकर मध्यप्रदेश और देश में गुरुवार को स्थिति स्पष्ट हो गई। एक तरफ मध्यप्रदेश को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने फैसला सुना दिया है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर बनी धारणा को दूर करते हुए कहा कि यह किसी विशेष समूह या समुदाय के खिलाफ नहीं है।

कुछ शहरों में पटाखे रहेंगे बैन

मध्यप्रदेश को लेकर एनजीटी ने स्पष्ट आदेश सुनाते हुए कहा है कि राज्य के जिन शहरों में वायु प्रदूषण ज्यादा है वहां पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह बैन रहेगा। जहां वायु प्रदूषण सामान्य है वहां केवल दो घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति रहेगी। एनजीटी ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर रात 12 बजे से लेकर 12.30 तक ग्रीन पटाखे चलाने की छूट दी है।

एनजीटी ने इस मामले पर बुधवार को हुई सुनवाई में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। जबलपुर के दो याचिकाकर्ताओं ने एनजीटी में याचिका दायर कर प्रदूषण और कोरोना का हवाला देते हुए पटाखों पर बैन लगाने की अपील की थी। याचिकाकर्ताओं ने जनहित याचिका में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना काल में पड़ने जा रही दिवाली, क्रिसमस और नए साल के जश्न में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री, संग्रहण और उसके उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इस याचिका पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के जस्टिस शिव कुमार सिंह और एक्सपर्ट मेंबर अरुण कुमार वर्मा ने सुनवाई की।

सबसे स्वच्छ शहर में बढ़ चुका है प्रदूषण

यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को देखें तो शहर में बारिश का दौर थमने के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। अक्टूबर के शुरुआती 22 दिनों में से 11 दिन इंदौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर 100 से अधिक रहा है। वहीं मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही इसमें और बढ़ोतरी होगी। यानी एनजीटी के फैसले पर अमल होता है तो निश्चित ही इंदौर में इस दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह बैन रहेगा।

इंदौर में इन दिनों एयर क्वालिटी इंडेक्स

तारीख एक्यूआई

9 अक्टूबर 101
11 अक्टूबर 101
12 अक्टूबर 117
13 अक्टूबर 130
14 अक्टूबर 143
15 अक्टूबर 150
16 अक्टूबर 141
19 अक्टूबर 125
20 अक्टूबर 146
21 अक्टूबर 159
22 अक्टूबर 143

( प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त आंकड़े)

कितना होना चाहिए एक्यूआई

  • 0 और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा,
    – 51 और 100 के बीच संतोषजनक
    -101 और 200 के बीच मध्यम
    -201 और 300 के बीच खराब
    -301 और 400 के बीच बेहद खराब
  • 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट