Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जेब में फटा OnePlus Nord 2, शख्स के शरीर की ऐसी हुई हालत

नई दिल्ली। onePlus ने बीते साल की तरह ही इस साल भी अपना एक किफायती स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड 2 को जुलाई में लॉन्च किया. लॉन्चिंग के बाद से अब तक चार महीने बीत चुके हैं और यह तीसरी बार ब्लास्ट हो चुका है ।

इस बार ब्लास्ट में यूजर भी बुरी तरह घायल हुआ है, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस बार सोशल मीडिया यूजर सुचित शर्मा ने इस फोन के फटने के बाद के कुछ फोटो शेयर किए. इन फोटोज में डैमेज फोन के साथ पैर की भी एक तस्वीर है. यूजर ने बताया है कि ब्लास्ट के बाद स्मार्टफोन यूजर का पैर जल गया है.

ट्वीट कर यूजर ने दिखाया गुस्सा

सुहित शर्मा ने चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘OnePlus आप से यह उम्मीद नहीं थी. देखें आपके प्रोडक्ट ने क्या किया. कृपया परिणाम के लिए तैयार रहें. लोगों की जिंदगी से खेलना बंद करो. आपकी वजह से यह लड़का पीड़ित है… जल्द से जल्द संपर्क करें.’

शरीर की हुई बुरी हालत

यूजर ने फोन के पिछले हिस्से की कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जहां ऐसा लगता है कि फोन नीचे बाईं ओर से जल गया है. फोन को ट्रांसपेरेंट टीपीयू केस में रखा गया था और ऐसा लगता है कि यह नीचे की तरफ से फट गया है. दुर्भाग्य से, डिवाइस के मालिक की दाहिनी जांघ पर जलने के बड़े निशान हैं. दरअसल, फोन के मालिक के शरीर की स्किन छिल गई है घटना के तुरंत बाद, वनप्लस ने कहा, “हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं. हमारी टीम यूजर तक पहुंच गई है और हम इसकी आगे जांच करने के लिए डीटेल्स कलेक्ट करने की प्रक्रिया में हैं.” फोन के फटने की वजह पता नहीं चल पाई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट