////

खजराना में एक मानसिक विक्षिप्त ने दूसरे को उतारा मौत के घाट

शहर में लगातार कत्ल के मामले सामने आ रहे हैं।

इन्दौर। इन्दौर शहर में अनलॉक की प्रक्रिया जब से शुरू हुई है तब से हत्याओं का सिलसिला भी शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है एक पखवाड़े में शहर के कई थाना क्षेत्रों में हत्याओं के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा दूसरे विक्षिप्त की हत्या करने का मामला सामने आया है और पुलिस फिलहाल मामले की तह तक जाने और हुई हत्या की परिस्थितियों का जायजा लेने में लगी गई है।

इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी दोनों दिमागी रूप से कमजोर हैं। हत्या में खालिद नामक युवक का नाम पुलिस द्वारा बताया गया है पुलिस का कहना है कि मृतक और मारने वाले में कुछ देर पहले किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था और इस बात की जानकारी भी पुलिस को पता चली थी। उस वक्त पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों में समझाइश कराते हुए झगड़े को टाल दिया था , लेकिन इसके बाद दोनों में फिर से विवाद हुआ और एक ने दूसरे की हत्या कर दी।