Mradhubhashi
Search
Close this search box.

साल के अंत में बाबा महाकाल के दर पर पहुंचेंगे एक लाख श्रद्धालु

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में साल के अंत में और साल की शुरुआत में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए महाकाल मंदिर समिति ने क्राउड कंट्रोल की व्यवस्था की है। नए वर्ष में करीब एक लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना बताई जा रही है।

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में प्रतिदिन 20 से 30 हजार श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं । नए वर्ष की शुरुआत और साल के अंत में यह आंकड़ा कई गुना बढ़ जाता है। श्रद्धालु की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर में क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन और मंदिर समिति को करीब एक लाख श्रद्धालु के मंदिर में पहुंचने की उम्मीद है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि नए साल में श्रद्धालुओ की संख्या 50 हजार से 1 लाख के बीच रहने वाली है। क्रॉउड कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने पूरी तयारी की है। एक दो दिनों में इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। बतादें कि प्रशासन के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करवाना भी एक बड़ी चुनौती रहेगी।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट