Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पं. प्रदीप मिश्रा को सुनने लाखों लोग जुटेंगे, नगर प्रवेश पर निकलेगी शोभायात्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से इंदौर में 24 से 30 नवंबर तक शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है। इस कथा के लिए विशाल पांडाल बनाया जा रहा है जहां एक साथ डेढ़ लाख लोग कथा सुन सकेंगे।

आयोजन के सूत्रधार विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव पुराण कथा के माध्यम से भगवान शिव की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। आज घर-घर में महिलाएं लाइव प्रसारण से के माध्यम से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का श्रवण कर रही है। इस कथा में उनके द्वारा जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए बताई जा रही शिव आराधना कर रही है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के दलाल बाग में 24 से 30 नवंबर तक कथा का आयोजन रखा गया है। कथा के लिए दलाल बाग में 4 लाख वर्ग फीट का विशाल पांडाल बनाया गया है। इस पांडाल में एक साथ डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कथा के लिए 40 हजार वर्ग फीट का मेन डोम बनाया गया है। यह डोम बनकर तैयार हो गया है। पिछले 15 दिन से इस जगह को विस्तारित करने का काम किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कथा का श्रवण कर सके। कथा स्थल के पूरे क्षेत्र को कवर किया गया है।

Steps of Pandit Pradeep Mishra moving towards politics? | राजनीति की तरफ  बढ़ते Pandit pradeep mishra के कदम, शिवराज को कहा "मामा" | Patrika News

कुछ दिनों पहले दलाल बाग के मैदान में श्री शिवमहापुराण कथा के लिए विधायक संजय शुक्ल ने कथा स्थल पर भूमिपूजन किया। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।
नगर प्रवेश पर निकलेगी शोभायात्रा

23 नवंबर की शाम पं. मिश्रा का नगर प्रवेश होगा। वे बाणगंगा से नगर में प्रवेश करेंगे। इस मौके पर बाणगंगा से लेकर आयोजन स्थल दलाल बाग तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में वे एक रथ में सवार रहेंगे। मार्ग में 251 स्वागत मंचों से इस शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।शिव पुराण कथा का आयोजन शुरू होने से 1 दिन पूर्व 23 नवंबर को शाम को 7 बजे से लालबाग मैदान पर पं. मिश्रा की उपस्थिति में सुंदरकांड का पाठ होगा। इस संगीतमय सुंदरकांड में 21 हजार लोग बैठकर एक साथ पाठ करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट