Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक बार फिर पटवारी संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उज्जैन। शासन के खिलाफ एक बार फिर पटवारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। विगत लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी संघ लगातार ज्ञापन और हड़ताल कर चुका है। बावजूद शासन द्वारा मांगे पूरी नहीं करने के कारण आज फिर पटवारी संघ ने बैठक आयोजित की और तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे पूरी करने की चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो 28 तारीख से दोबारा हड़ताल होगी ।

मध्य प्रदेश के पटवारी संवर्ग निरंतर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुका है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी तक पटवारी संघ की मांगे पूरी नहीं की गई है जिसके कारण पटवारी संघ ने 28 तारीख से हड़ताल की घोषणा कर दी है। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। शुक्रवार को कोटि परिसर पर पटवारी संघ ने बैठक कर सभी तहसील स्तरों पर ज्ञापन दिया। पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि वर्षों से पटवारी संघ की न्यायोचित मांग के संबंध में निरंतर ज्ञापन देने व अवगत कराने के बाद भी शासन ने निराकरण नहीं किया है। अगर पटवारी संघ की मांगे जल्द ही पूर्ण नहीं की गई तो 28 तारीख से पटवारी संघ हड़ताल करेगा ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट