Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कृषि कानूनों को वापस लेने पर इस नेता ने कहा कि एक दिन CAA भी वापस होगा

Farm Laws Withdrawn: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने इसको अपनी जीत बताया है और कहा है उनके प्रबल विरोध की वजह से पीएम मोदी को अपने कदम पीछे खींचने पड़े और काले कानून को वापस लेना पड़ा।

विपक्ष ने बताया अपनी जीत

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लेकर बीएसपी मुखिया मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और इसको किसानों की जीत बताया है। वहीं इस मामले पर बोलते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार अब जल्द ही CAA का कानून भी वापस लेगी।

ओवैसी ने कहा यह किसानों की सफलता है

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ‘सरकार ने कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फैसला देरी से लिया है. यह किसान आंदोलन और किसानों की सफलता है. चुनाव में जाना था इसलिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. वह दिन भी दूर नहीं है, जब मोदी सरकार CAA का कानून भी वापस लेगी.’ इसके साथ ही ओवैसी ने धारा 370 को हटाने पर बोलते हुए कहा कि ‘370 हटाने के बाद कहां से कश्मीर शांत हो गया। कश्मीर में हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आप अपने वैचारिक विचार साधने के लिए ये सब कर रहे हैं। हर मोर्चे पर मोदी सरकार नाकाम रही है। हालत-ए-मजबूरी में इस कानून को वापस लेना पड़ा। यकीनन सरकार को जिन किसानों की मौत हुई है, उन 700 किसानों की मदद करना चाहिए। मोदी सरकार को उनको मुआवजा देना चाहिए। ये रोचक होगा देखना कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस फ़ैसले का क्या असर होता है। आंदोलन जारी रखना है या नहीं, ये किसानों को तय करना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट