Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यूक्रेन पर हमले का छठवां दिन, महज दो सेकेंड में रूस ने मिसाइल से गिरा दी प्रशासनिक इमारत

रू-यूक्रेन जंग का आज छठवां दिन है। रूसी सेना ने खार्किव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर के मिलिट्री बेस पर हमला किया है। इस हमले में कम से कम 70 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।

वहीं, रूसी फोर्स ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में अर्टलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे आम नागरिकों पर खतरा गहरा गया है।

यही नहीं खारकीव शहर की प्रशासनिक इमारत को मिसाइल अटैक से महज दो सेकेंड के अंदर नेस्तनाबूद कर दिया गया। इमारत पर मिसाइल अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी दुनिया भर में निंदा हो रही है।

रूसी सेना की ओर से अब प्रशासनिक और रिहायशी इमारतों पर भी हमले किए जा रहे है, जिसे युद्ध के नियमों और मानवाधिकार के खिलाफ माना जा रहा है।

खारकीव के हेड ओलेग सेनगुबोव ने भी प्रशासनिक इमारत के रूसी हमले में गिरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आज रूसी हमले का छठा दिन है और अब प्रशासनिक और रिहायशी इमारतों पर भी रूस की ओर से हमले किए जा रहे हैं। सेनगुबोव ने कहा कि रूस ने GRAD और क्रूज मिसाइलों के जरिए खारकीव पर हमला बोल दिया है। वह युद्ध अपराधों को अंजाम दे रहा है, लेकिन हमारी सेनाएं डटी हुई हैं और रूस का कड़ा मुकाबला किया जा रहा है।

खारकीव के अलावा रूसी सेना ने राजधानी कीव की भी घेरेबंदी कर ली है। कहा जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस की ओर से किसी भी वक्त बड़ा हमला किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट