Mradhubhashi

राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ कि जन्म जयंती पर निकला भव्य चल समारोह

राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ कि जन्म जयंती पर निकला भव्य चल समारोह

कांटाफोड़ – राठौर समाज के द्वारा राष्ट्रीय वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की जन्म जयंती पर भव्य चल समारोह निकालकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय दी सुजान पब्लिक स्कूल में समाज जनों के द्वारा मंच लगाकर वीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर माल्यार्पण उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज के वरिष्टों का सम्मान किया गया। मंचीय आयोजन से पहले राठौर समाज के द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई विशाल शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र रहा।

शोभा यात्रा का नगर परिषद नगर भाजपा व नगर कांग्रेस सहित कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सुनील राठौर ने बताया कि वीर दुर्गादास राठौर राठौर समाज का गौरव है उन्होंने सनातन धर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे भारत सरकार के द्वारा होने वीर की उपाधि से सम्मानित किया गया है जो कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। आयोजन के दौरान मुकेश राठौर छगन राठौर लालू नागोरी समिति अध्यक्ष महेश राठौर अरुण राठौर सोहन राठौर सहित सतवास लोहारदा कांटाफोड़ नगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए।

राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ कि जन्म जयंती पर निकला भव्य चल समारोह
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट